Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आनें से...

रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आनें से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आनें से महिला की मौतहो गयी| परिजनों में कोह्राम मच गया| पुलिस नें शव पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
थाना मऊदवाजा क्षेत्र के बजरिया जाफर खां निवासी उर्मिला पत्नी ओम प्रकाश शाक्य सुबह टहलने के लिए निकली थी | बजरिया अंडर पास में पानी भरा होनें के चलते वह रेलवे लाइ पार कर रही थी उसी दौरान अचानक फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आनें से उसकी मौत हो गयी| उप निरीक्षक रामकेश नें मौके पर पंहुच विधिक कार्यवाही की |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments