Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस भर्ती परीक्षा से 3465 नें किया किनारा

पुलिस भर्ती परीक्षा से 3465 नें किया किनारा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 की परीक्षा में शुक्रवार को 3465 नें किनारा कर लिया अलवत्ता परीक्षा में शामिल नही हो सके| कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई |
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह नें परीक्षा केंद्रों का दौरा किया| दोनों पाली की परीक्षा में कुल 12,332 परीक्षार्थी बैठने से जिसमे महज 8967 परीक्षार्थी की शामिल हुए| इसके साथ ही प्रथम पाली में कुल 4474 नें परीक्षा दी जबकि 1742 परीक्षा में शामिल नही हुए| वहीं दूसरी पाली में 1723 नें परीक्षा छोड़ी| जबकि 4493 परीक्षा में शामिल हुए |

Most Popular

Recent Comments