Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाथी की मौत पर किन्नरों नें किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

साथी की मौत पर किन्नरों नें किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साथी की गोली लगनें से हुई मौत के मामले में किन्नरों नें कोतवाली फतेहगढ़ व कोतवाली मोहम्मदाबाद में हंगामा कर कार्यवाही की मांग की| पुलिस नें मामले में मृतक किन्नर की शिष्या पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है| देखें वीडियो
https://youtu.be/hLlJuVX9-R0?si=5wSguhSvodjPLA3N दरअसल कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला चूड़ा मुरहास निवासी रामशंकर ऊर्फ सुनीता किन्नर पुत्री राम स्वरूप की गोली लगनें से मौत हो गयी| मामले की जानकारी होनें पर बड़ी संख्या में किन्नर कोतवाली फतेहगढ़ और कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचे उर साथी की मौत पर सख्त कार्यवाही की मांग की| कोतवाली फतेहगढ़ पर तो बड़ी संख्या में किन्नर आ धमके और उन्होंने ताली बजाते हुए विरोध दर्ज कराया| मामले की सूचना पर पुलिस बल मौके पर आ गया| बाद में पुलिस नें मृतक किन्नर सुनीता के साथ रह रही महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है| कार्यवाही के भरोसे पर किन्नर वापस लौटे|

Most Popular

Recent Comments