Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशराब पीने के दौरान किन्नर की गोली लगने से मौत

शराब पीने के दौरान किन्नर की गोली लगने से मौत

फर्रूखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात शराब पीने के दौरान किन्नर के गोली लग गई, उसे गंभीर हालतमें सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया l बताया जा रहा है की किन्नर ने खुद को गोली मारी है l देखें वीडियो https://youtu.be/AFjV6qu5jG4?si=omRYvh2VlWQ7zm-8 थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पकरिया रूनी चुरसाई निवासी रामशंकर ऊर्फ सुनीता किन्नर पुत्री राम स्वरूप को मोहम्मदाबाद के क्षेत्र नगला चूड़ा मुरहास जमीन उसके गुरु द्वारा मिली थी जिस पर वह मकान बनाकर रह रहा था। बीती रात लगभग 8:45 पर उसके गोली लग गई जिसकी सूचना पर मौके पर कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी थाना पुलिस बल के साथ पहुंचे। सुनीता किन्नर को सीएचसी मोहम्मदाबाद अपनी गाड़ी से पहुंचाया। जहां डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने सुनीता किन्नर को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फील्ड यूनिट ने जांच नमूने लिए। क्षेत्राधिकार अरुण कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। मृतक किन्नर के साथ उसकी चेली सोनी पांडेय भी रह रही थीl सोनी ने बताया की वह गुरु सुनीता किन्नर के साथ शराब पी रही थीl उसी दौरान गांव के ही शिवराम व नंदराम भी शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर सुनीता का विवाद हो गयाl जिससे सुनीता के गोली लग गई जिससे वह घायल हो गयाl उसे साइन सीएचसी में में मृत घोषत कर दिया l कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने बताया मामले की जांच चल रही है।

Most Popular

Recent Comments