Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा खतरे के निशान के करीब, गांवों में मुसीबत की बाढ़

गंगा खतरे के निशान के करीब, गांवों में मुसीबत की बाढ़

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते कई दिनों से गंगा में उफान जारी है | गंगा खतरे के निशान से महज 10 सेंटीमीटर दूर ही हैं| जिससे गंगा के जद में आनें वाले गाँव जलमग्न हो गये है| गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है| देखें वीडियो
https://youtu.be/3d6hvodVy2o?si=LRCGCelGpSytwVcS
अमृतपुर तहसील क्षेत्र में गंगा का बाढ़ का पानी बढने से एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भर गया है, वहीं आधा दर्जन गांवों में आवागमन बंद हो चुके हैं, बाढ़ का पानी बढ़ने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल खराब बर्बाद हो चुकी हैं, इस दौरान चित्रकूट डीप पर 2 फीट पानी बह रहा है, पुलिस की तरफ से बेरिकेटिंग की गई है, लेकिन वाहन चालक बेरिंग कटिंग को हटाकर ही बाढ़ के पानी में वाहन निकल रहे हैं, तहसील क्षेत्र के गांव तीस राम की मड़ैया, भुड़िया भेड़ा, चित्रकूट, अंबरपुर, कुतलूपुर, कुसमापुर, भावपुर चौरासी, नगरिया जवाहर, उदयपुर, खानपुर, लायकपुर, बमियरी, रामपुर, जिग्राजपुर, जगतपुर कचनपुर सवलपुर में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है|
गंगा का जलस्तर बुधवार को पांच सेंटीमीटर बढ़कर खतरे के निशान के करीब 137 मीटर पर पहुंच गया है। गंगा का खतरे का निशान 137.10 मीटर दर्ज है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक नरौरा बांध से गंगा में 77,233 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बिजनौर बैराज से 44,168 क्यूसेक और हरिद्वार बैराज से 59,110 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। उधर रामगंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर घटकर समुद्र तल से 136 मीटर ऊंचाई पर पहुंच गया है, जो चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर से 60 सेंटीमीटर नीचे है। खोह, हरेली व रामनगर बैराज से 8591 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ा गया है। इससे रामगंगा का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

Most Popular

Recent Comments