Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमृतक सहेलियों के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल, सुप्रीमों को...

मृतक सहेलियों के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल, सुप्रीमों को भेजेगा रिपोर्ट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज के भगौतीपुर में दो सहेलियों शशि व बबली के शव एक ही फंदे पर झूलते मिले थे| बुधवार को उनके शवों का कड़ी सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार कराया गया| वहीं सपा पूरे मामले पर नजर बनाये गये है| सपा सुप्रीमो के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलेगा और उसकी रिपोर्ट सपा सुप्रीमों को भेजेगा| भगौतीपर प्रकरण पर क्या बोले एसपी आलोक प्रियदर्शी देखें वीडियो https://youtu.be/eD7xFxAQqGY?si=s8fTS9lvObRigSgv जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया की 29 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे प्रतिनिधिमंडल पंहुचेगा | जिसके बाद अपनी जांच की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, फर्रुखाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव डॉ. नवल किशोर शाक्य, कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, महानगर अध्यक्ष फर्रुखाबाद राघव दत्त मिश्रा, प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ शशिमा सिंह दोहरे व कायमगंज के विधानसभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव शामिल होंगे।

Most Popular

Recent Comments