Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरचून की दुकान में नकब लगाकर चोरी

परचून की दुकान में नकब लगाकर चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है | बीती रात चोरों नें परचून की दुकान में नकब लगाकर नकदी व सामान साफ कर दिया| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा निवासी अबधेश कुमार पुत्र दयाराम नें बताया कि सोमवार रात लगभग 8:30 बजे दुकान को बंद किया था| मंगलवार को दुकान बंद रहती है| ;लिहाजा बुधवार को सुबह 9 बजे जब वह दुकान खोलने पंहुचे तो दुकान के पीछे से रोशनी नजर आयी| जब पास जाकर देखा तो दुकान की पिछली दीवार में ऊपरी हिस्से में नकब लगा था | दुकान से लगभग 32 हजार का परचून सामान और 10 हजार की नकदी साफ हो गयी| कोतवाल मनोज भाटी नें बताया कि जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments