Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में वृद्ध के हाथ-पांव बांधकर कर हत्या, पौत्र सहित तीन को...

घर में वृद्ध के हाथ-पांव बांधकर कर हत्या, पौत्र सहित तीन को पुलिस नें उठाया

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती जन्माष्टमी की रात घर में लेटे वृद्ध के हाथ-पैर बांधकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी| हत्या सिर पर गंभीर चोट मारकर की गयी | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | वहीं पुलिस नें मृतक के पौत्र सहित तीन को हिरासत में ले लिया |
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासी 65 वर्षीय मेंहदी हसन अपनें पौत्र नौशीन के साथ रहते थे| बीती रात पौत्र जन्माष्टमी की झांकी देखने गांव में ही गया था। नौशान नें बताया कि जब वह लौटकर आया तो दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद होने पर वह पीछे से दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचा। जब वह घरके भीतर दाखिल हुआ तो बाबा मेंहदी हसन को मृत पाया। चारपाई से हाथ-पांव बंधे थे। नौशन के चीखने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी| रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम डॉ. विकास पटेल नें किया| मृतक के शव पर चेहरे, सिर और गर्दन पर तीन चोटे मिली| सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत हुई| थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के पौत्र सहित तीन को हिरासत में लिया है। आशनाई सहित कई बिंदुओं पर पुलिस जाँच कर रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments