Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसहेलियों के फांसी पर लटके होनें के मामले पर अखिलेश यादव की...

सहेलियों के फांसी पर लटके होनें के मामले पर अखिलेश यादव की निष्पक्ष जाँच की अपील

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज के ग्राम भगौतीपुर निवासी पप्पू जाटव की 15 वर्षीय पुत्री शशि की गाँव के ही रामवीर की 18 वर्षीय पुत्री बबली के साथ मित्रता थी| मुताबिक शशि व बबली बीती रात जन्माष्टमी पर मन्दिर के लिए निकलीं उन दोनों के शव फांसी पर झूलते मिले| सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नें एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सरकार से निष्पक्ष जाँच अपील की है|
भगौतीपुर मामले पर अखिलेश यादव नें एक्स पर लिखा की उप्र के फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है। ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments