Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: एक ही दुपट्टे में फांसी पर झूलते मिले दो सहेलियों...

बड़ी खबर: एक ही दुपट्टे में फांसी पर झूलते मिले दो सहेलियों के शव, हत्या का आरोप


फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती रात घर से मन्दिर जानें के लिए निकली दो सलेहियों के शव फांसी पर आम के बाग में झूलते हुए मिले| पुलिस ने शवों के नीचे उतार कर जांच के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| मामले का वीडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करें
https://youtu.be/wlryqZTDk-Q?si=GVqTaWBICKWDP_SW। कोतवाली क्षेत्र के
ग्राम भगौतीपुर निवासी पप्पू जाटव की 15 वर्षीय पुत्री शशि की गाँव के ही रामवीर की 18 वर्षीय पुत्री बबली के साथ मित्रता थी| रामवीर के मुताबिक शशि व बबली बीती रात लगभग 10 बजे घर से मन्दिर के लिए निकली थी| दरअसल मन्दिर उनके घर से कुछ दूरी पर है जहाँ जन्माष्टमी का आयोजन था| काफी देर के बाद जब दोनों वापस नही आयीं तो परिजनों को आशंका हुई| उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा| मंगलवार सुबह दोनों का शव गाँव के ही निकट बाग में आम के पेड़ पर झूल रहे थे| दोनों के शव दो दुपट्टे जोड़कर बनाये गये फांसी के फंदे पर टंगे थे| ग्रामीणों नें जब शव लटके देखे तो परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ जय सिंह परिहार, कोतवाल रामअवतार, कस्बा चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप , एसएसआई राजेश कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची| पुलिस नें दोनों के शवों को उतारा पर पड़ताल की| परिजनों नें हत्या कर शव लटका देनें का आरोप लगाया है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के पास के मोबाइल व सिम मिला है|| पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस अधीक्षक नें बताया कि जांच की जा रही है| शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments