Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भक्ति गीतों पर थिरकते रहे श्रद्धालु

धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भक्ति गीतों पर थिरकते रहे श्रद्धालु


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिरों, घरों, पुलिस लाइन, थाने में भी जनमाष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा। श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा जनपद नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, भजन से गूंज उंठा और बच्चों व
उत्साहित लोगों ने माखन भरी मटकी फोड़कर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे।
शहर कोतवाली, पुलिस लाइन के साथ ही अन्य विभागों के साथ ही गांव-गांव में झांकी सजा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान रंग-बिरंगी बिजली के झालरों व साड़ियों से सजी झांकी जहां आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं राधा-कृष्ण के रूप में सजे छोटे बच्चों की झांकी लोगों की मनमोहती रही। इस दौरान महिलाएं और कलाकार भजन कीर्तन में मशगूल रहें। रात 12 बजे तो श्रीकृष्ण का जन्म होगा। इसी के साथ महिलाएं सोहर, बधाइयों गाने लगी। फिर महाआरती के बाद गोपाल को पंचामृत से अभिषेक कर पंजीरी आदि का भोग लगाया गया।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments