फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी में खीरे का विशेष महत्व होता है। इसी महत्व को नजर में रखते हुए आज सब्जी मंडी में खीरे का दाम आसमान छू गया । फुटकर भी खूब खीरे की बिक्री हुई|
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल भाद्र मास की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज ही के दिन रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए रोहिणी नक्षत्र में जब अष्टमी तिथि पड़ती है, तब भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। देशभर के मंदिरों और घरों में श्री कृष्ण को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है और उनकी लीलाओं को याद कर इस दिन को मनाया जाता है। ऐसे में बहुत से जगहों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में खीरा काटने की रस्म भी होती है। मान्यता है कि खीरे के बिना भगवान की पूजा अधूरी है। सोमवार को खीरा 30 रूपये से 300 रूपये का एक तक बिक्री हुआ |
जन्माष्टमी पर आज खीरे के भाव आसमान पर पहुंचे
RELATED ARTICLES