Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजन्माष्टमी पर नौनिहालों नें बनाया श्रीकृष्ण का स्वरूप

जन्माष्टमी पर नौनिहालों नें बनाया श्रीकृष्ण का स्वरूप

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति फर्रुखाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर सेनापति के मालवीय सभागार में आयोजित किया गया| जिसमें विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुरेश गुप्ता, आर.एस.एस. के संपर्क प्रमुख उमेश गुप्ता, अनीता तिवारी, मीना कटिहार ,विद्यालय के अध्यक्ष शिव विलास त्रिवेदी, प्रबंधक संजीव चौहान, सह प्रबन्धक सुधाकर चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पअर्चन कर प्रारंभ किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्णा एक कर्म योगी महापुरुषों में एक थे उनके कई विराट बाल रूप और महाभारत में मे दिखाएं उनके एक एक रूप से हमे शिक्षा लेना चाहिए और उनका अनुसरण करना चाहिए देते उन्होंने बताया कि हमें सदैव अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए अच्छे कर्म से ही हम संसार की सभी भौतिक जीवन से परे होकर ईश्वर को प्राप्त कर सकते है।हमें सदैव उनके द्वारा बताए गए वचनों का अनुसरण करना चाहिए जिससे हमारे समाज में फैले अंधकार को दूर कर सकें और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों ने राधा कृष्ण बाल स्वरूप की सज्जा प्रतियोगित, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रामानंद पांडे ने किया इस अवसर पर प्रदीप अवस्थी ,प्रदीप सिंह सेंगर, सर्वेश कुमार शुक्ला ,रामानंद पांडे , कृष्ण कुमार, , वीरेश सिंह, प्रदीप शर्मा शिव मोहन मिश्र,शिवकुमार यादव,रजनीश, गोविंद ,संजीव शाक्य, अंजलि ,आर्तिका शुक्ला ,अमृता शर्मा , पल्लवी राजपूत, रीतू अग्निहोत्री दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments