Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडॉ.भूपेंद्र नाथ सरीन को जन्म दिवस पर दी श्रद्धांजलि

डॉ.भूपेंद्र नाथ सरीन को जन्म दिवस पर दी श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के लोहाई रोड़ स्थित सरीन नर्सिंग होम पर स्वर्गीय डॉ. भूपेंद्र नाथ सरीन का 78 वां जन्म दिवस सर्व धर्म गुरुओं के साथ मनाया गया| जिसमे उनके किये गये कार्यों को भी याद किया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन पुष्पांजलि के साथ धर्म सभा के साथ प्रारंभ हुआ | पं.
सुरेंद्र पांडेय, जयराम पादरी, ज्ञानी मंगल सिंह ,सूफी संत पप्पन मियां सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने ढंग से प्रार्थना करके लोक कल्याण समृद्धि की कामना की
कार्यक्रम में कहा गया कि स्वर्गीय डॉक्टर सरीन बहुत ही सरल स्वभाव के साधारण व्यक्तित्व वाले बड़े व्यक्ति थे, समाज सेवा उन्होंने कभी दिखाकर नहीं की, बल्कि गुप्त रूप से समाज सेवा करने में उनका कोई शानी नहीं रहा। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर उनकी धर्मपत्नी समाज सेवी चिकित्सक रजनी सरीन साहित्य और समाज की सेवा में लगी हुई हैं| उनके बेटे और बेटी देश और विदेश में चिकित्सा में अपने आयाम स्थापित कर रहे हैं
इस अवसर पर धर्म गुरुओं को सम्मानित किया गया| मुस्लिम धर्मगुरु पप्पन मियां वारसी, ईसाई धर्मगुरु पादरी किशन मसीह, सिख धर्म गुरु गुरुद्वारा गुरु सिंह साहब, लोहाई रोड के ज्ञानी मंगल सिंह, पंडित सुरेंद्र पांडेय ने अपने-अपने विचार रखे|
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ,डॉ. अंजली ,डॉ. प्रिया, उदय पाल, अजय ,विजय ,अनिल ,रजत, गौरव, छोटू ,राहुल, अनुभव सारस्वत, राधा ,नेहा भूपेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, दिनेश कटियार, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, कृष्णकांत अक्षर, रविंद्र भदौरिया, समरेंद्र शुक्ला, अनुराग पांडेय रिंकू, उपकार मणि ,राजेश हजेला आदि रहे | कार्यक्रम का संचालन संजय गर्ग ने किया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments