Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा के पूर्व सांसद नें पूर्व मंत्री से कहा तुम्हारी औकात ही...

सपा के पूर्व सांसद नें पूर्व मंत्री से कहा तुम्हारी औकात ही क्या है !

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)रविवार को समाजवादी पार्टी के आवास विकास जिला कार्यालय पर द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की 106 वीं जयंती मनाई गई। उन्हें याद करते हुए सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी दौरान सपा के पूर्व सांसद और सपा के पूर्व मंत्री में आपस में विवाद हो गया| पूर्व सांसद नें पूर्व मंत्री से कहा की तुम्हारी औकात ही क्या है| काफी देर चले विवाद के बाच पार्टी के अन्य नेताओं नें बीच-बचाव कर दिया|
दरअसल बीपी मंडल की जयंती पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता जिल्ध्यक्ष चन्द्रपाल यादव कर रहे थे| भाषण का दौर चल रहा था| उसी दौरान पूर्व कायमगंज प्रत्याशी सर्वेश अम्बेडकर भाषण देनें के लिए खड़े हुए और पीडीए पर भाषण देना शुरू किया| जिस पर पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह ‘मुन्नू बाबू’ नें आपत्ति की| उसी को लेकर विवाद शुरू हो गया | दोनों नेताओं में जमकर नोकझोंक हो गयी| पूर्व सांसद नें पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर से कहा की तुम्हारी औकात ही क्या है|
पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर नें बताया की लोकतन्त्र है| हर किसी को बराबरी का अधिकार है| वह भाषण दे रहे थे उसी दौरान उनसे अभद्रता पूर्व सांसद द्वारा की गयी| जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव नें नें बताया की कुछ खास नही हुआ| कुछ थोड़ा बहुत हो ही जाता है |

Most Popular

Recent Comments