Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाजिश: रेलवे लाइन पर रखा लकड़ी का बोटा, बाल,बाल बची ट्रेन, बड़ा...

साजिश: रेलवे लाइन पर रखा लकड़ी का बोटा, बाल,बाल बची ट्रेन, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) भटासा रेलवे लाइन पर किसी असमाजिक तत्व नें बड़ी घटना को अंजाम देनें के उदेश्य के लिए रेलवे लाइन पर एक बड़ा लकड़ी का बोटा रख दिया | जिससे निकल रही ट्रेन का इंजन उसमे फंस गया| चालक नें समय रहते ट्रेन रोंक दी | जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया| देखें वीडियो क्लिक करें
https://youtu.be/qkJuVCeG64o?si=1Qqb7JKShfDpk59I बीती रात भटासा रेलवे स्टेशन के पूर्वी व लगभग 300 फुट की दूरी पर लकड़ी का काफी मोटा बोटा रख दिया। कुछ देर बाद कासगंज से कानपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब 11.30 बजे इसी स्थान से गुजरी | जिससे वह लकड़ी का बोटा ट्रेन के इंजन में फंस गया | जिस पायलट नें ट्रेन रोंक दी| जिससे फिलहाल

बड़ा हादसा टल गया| सूचना मिलने पर रेलवे और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया| जीआरपी-आरपीएफ के साथ ही पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी मौके पर पंहुचे और जाँच की| फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पंहुची| डॉग स्कोट भी मौके पर बुलाया गया | रेलवे ट्रेक के निकट ही एक आम का कटा हुआ पेंड पड़ा था| अनुमान लगाया जा रहा कि यदि से आरोपियों नें लकड़ी का बोटा उठाकर रेलवे लाइन पर डाला गया|
यह दर्ज हुआ मुकदमा
सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे जहीर अहमद खान ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली कायमगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने रेलवे एक्ट की धारा 150 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया| मुकदमे की जांच उप निरीक्षक विश्वनाथ आर्य को सौंप गई।

Most Popular

Recent Comments