Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर की खिड़की तोड़कर लाखों के जेबरात व नकदी साफ

घर की खिड़की तोड़कर लाखों के जेबरात व नकदी साफ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात चोरों नें घर के बाहर की तरफ लगी खिड़की को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लाखों के जेबरात व नकदी चोरी कर लिये| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|
खबर का वीडियो देखनें के लिए यहां क्लिक करें https://youtu.be/8NV2kGpeNH0?si=ViTdE6zCA3nAgFtZ थाना कादरी गेट के मोहल्ल श्याम नगर निवासी अमित दीक्षित अपनी पत्नी अर्चना दीक्षित के साथ नीचे कमरें में सो रहे थे| वहीं दूसरे भाई रामू दीक्षित पनी पत्नी शिवानी दीक्षित के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे| बाहर के कमरें का दरवाजा भीतर से बंद था| अमित की पत्नी अर्चना सुबह लगभग6 बजे जागीं तो उन्हें बाहर के कमरें में रखी अलमारी टूटी मिली| चोर गली की तरफ लगे जंगले को तोड़कर भीतर घुसे| अमित नें बताया कि चोर एक हार, दो झाले, सोने की चैन, चार अंगूठी, दो जोड़ी पायल, बच्चो के जेवरात व लगभग 15 हजार की नकदी चोरी हुई| कुछ जेवरात के डिब्बे घर के पास खेतों में पड़े मिले|
अमित दीक्षित नें डायल 112 पुलिस को सूचना दी| सूचना पर आईटीआई चौकी प्रभारी दीपक भाटी भी मौके [पर पंहुचे और जाँच की| चौकी प्रभारी दीपक भाटी नें बताया कि वह मौके पर गये थे| तहरीर आनें पर कार्यवाही होगी|

Most Popular

Recent Comments