Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस भर्ती परीक्षा से एक तिहाई ने किया किनारा

पुलिस भर्ती परीक्षा से एक तिहाई ने किया किनारा


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन नें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सम्पन्न कराया| वहीं एक तिहाई लोगों नें पुलिस भर्ती परीक्षा से किनारा कर लिया|

दरअसल जनपद में 18 केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई| जिनमे कुल 12,393 परीक्षार्थियों को बैठना था| जिसमे प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4096 छात्र बैठे जबकि 209O नें परीक्षा छोड़ दी| वहीं दूसरी पाली में कुल 4211 छात्र परीक्षा में शामिल हुए वहीं 1996 छात्र परीक्षा से किनारा कर गये | दोनों पालियों में मिलाकर कुल 12,393 छात्र बैठनें थे जिनमे से मात्र 8,307 छात्र परीक्षा में शामिल हुए| जबकि दोनों पालियों में कुल 4,086 नें परीक्षा छोड़ दी|

Most Popular

Recent Comments