Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस चौकी के सामनें बना तालाब, निर्माणधीन सड़क के चक्कर में हुआ...

पुलिस चौकी के सामनें बना तालाब, निर्माणधीन सड़क के चक्कर में हुआ जलभराव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस चौकी सामने सड़क निर्माण के चक्कर में जलभराव हो गया| जिससे पुलिस चौकी जानें वाले लोगों को उसमे से घुसकर जाना पड़ रहा है|
दरअसल शहर के पटेल पार्क के सामने पल्ला चौकी है| जहाँ पालिका द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल शुरू ओ हुआ लेकिन कई दिनों से कार्य बंद पड़ा है | सड़क निर्माण के लिए की गयी खुदाई के चलते पुलिस चौकी के सामनें बरसात के पानी का जल भराव हो गया है | जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|
पालिकाध्यक्वत्सला अग्रवाल नें बताया कि रक्षाबंधन के चलते मजदूर नही मिल रहे थे| अब जल्द ही कार्य शुरू कराया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments