Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडग्गामार बस व खनन की ट्रैक्टर ट्राली सहित 16 वाहन सीज

डग्गामार बस व खनन की ट्रैक्टर ट्राली सहित 16 वाहन सीज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल तथा एआरएम रोडवेज की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये जयपुर से आने वाली एक डग्गामार बस का चालान कर रोडवेज बस अड्डे पर सीज किया गया है। वहीं अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली को भी सीज किया गया है|
एआरएम रोडवेज राजेश कुमार ने गोपनीय तरीके से एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत के साथ कायमगंज की ओर से आते हुये अरूणाचल प्रदेश में पंजीकृत एक डग्गामार बस को चेक किया गया। चेक करने पर पाया गया कि सवारियों पर अलग-अलग स्थान के टिकट थे। जब बस के प्रपत्रों की जांच की गयी तो बस पर परमिट नहीं पाया गया तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं था। बस को सीज करते हुये उस पर 56,750 का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन नें बताया कि बस का तकनीकी निरीक्षण भी कराया जायेगा।
बिना फिटनेस चल रहे 13 टैम्पों पकड़े
जनपद में बिना फिटनेस संचालित 13 ऑटो रिक्शा को भी चालान कर सीज किया गया व इन पर 91,000 का जुर्माना लगाया तथा 15,000 टैक्स वसूला गया।
अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली की सीज
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह की टीम द्वारा थाना राजेपुर क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले ट्रकों के ओवरलोड होने तथा खनन विभाग के प्रपत्रों की जांच की गयी। जांच के दौरान अमृतपुर से आने वाले तथा शाहजहांपुर की ओर जाने वाले एक ट्रैक्टर ट्राली की जांच डबरी तिराहे पर की गयी। जांच में यह पाया गया कि चालक के पास 6 घनमीटर बालू का रवन्ना था। जबकि मापने पर ट्राली में 20 घनमीटर बालू लदी पायी गयी इस प्रकार ट्राली में लदी 14 घनमीटर बालू अवैध थी। ट्रैक्टर ट्राली को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा उस पर 1.22 लाख का जुर्माना लगाया गया। खनन विभाग द्वारा अलग से कार्यवाही की गयी है। कानपुर में पंजीकृत एक ट्रक को चेक करने पर परिवहन विभाग का एक साल का टैक्स बकाया मिला । ट्रक में लदे माल के प्रपत्र की जांच करने पर पाया गया कि ट्रक में पान मसाला लदा हुआ है जो असम के कामरूप जिले से दिल्ली ले जाया जा रहा था| परन्तु ट्रक फर्रूखाबाद से अल्लागंज की ओर जा रहा था। चालक द्वारा ई-वेबिल प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक ने बताया कि वह माल कानपुर से ला रहा है तथा दिल्ली ले जा रहा है। ऐसे में वाहन में लदे बहुमूल्य पान मसाला का परिवहन जीएसटी की चोरी करते हुये ले जाने का सन्देह हुआ। ट्रक में 11,76,840 का माल लदा था। पकड़े गये ट्रक की सूचना स्थानीय राज्य कर विभाग को मोबाइल पर दी गयी एवं तत्काल जांच करने का अनुरोध किया गया। राज्य कर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस ट्रक द्वारा राज्य कर का भुगतान नहीं किया गया है। ट्रक को पकड़ कर थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा परिवहन विभाग के अनुसार17,500 का जुर्माना तथा 20,000 का कर आरोपित किया गया। राज्य कर विभाग द्वारा अपने कर का आरोपण अलग से किया जायेगा।

Most Popular

Recent Comments