Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआरक्षण कोटे को लेकर दलित समाज का प्रदर्शन

आरक्षण कोटे को लेकर दलित समाज का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटा दिए जाने के मामले में भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिसके चलते भीम आर्मी आदि नें सड़क पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । सुरक्षा के लिए पुलिस की सभी मुख्य जगहों पर डयूटी पर लगाई गई थी।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी तिराहा पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दलित समाज के पदाधिकारी एकत्रित हुए | जहाँ पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था| जहाँ से सभी कलेक्ट्रेट जानें की तैयारी कर रहे थे| लेकिन एसपी आलोक प्रियदर्शी नें शांतिपूर्ण ढंग से सभी को अम्बेडकर प्रतिमा से आगे नही जानें दिया| जिसमे बाद

नेतृत्व कर रहे नेताओं नें एडीएम व एएसपी को ज्ञापन सौंपा| इससे पूर्वा सीओ से नोकझोंक भी हुई वापस आ रहे दलित समाज का हुजूम जब आवास विकास पंहुचा तो पुलिस नें उन्हें आगे जानें नही दिया| पुलिस नें ज्ञापन देनें के बाद प्रदर्शन को नीति संगत नही बताया | जिसके बाद भी अपने घरों को शांतिपूर्ण ढंग से रवाना हुए |
शहर में नजर नही आया भारत बंद का असर
दरअसल भीम आर्मी व बसपा आदि नें मुद्दे को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था| लेकिन उसके बाबजूद भी शहर के सभी बाजार खुले रहे| व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष इकलाख खान नें बताया कि व्यापार मंडल को प्रदेश नेतृत्व से कोई दिशा निर्देश दिये थे| लिहाजा बाजार बंद करनें ना करने पर व्यापार मंडल का कोई लेना देना नही| व्यापार मंडल राजनीति नही करता है|


Most Popular

Recent Comments