Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेब लदी अनियंत्रित पिकअप, कई को टक्कर मार खड्ड में पलटी

सेब लदी अनियंत्रित पिकअप, कई को टक्कर मार खड्ड में पलटी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)तेज रफ्तार सेब से भरी पिकअप नें कई लोगों को टक्कर मार के खड्ड में पलट गयी | लेकिन चालक बाल-बाल बच गया|

थाना क्षेत्र स्थित कस्बा बंसी अड्डा के पास जरियानपुर की ओर से आ रही पिकअप ने पहले थाने के पास दो लोगों के टक्कर मार दी | जिसके बाद राजपुर में ओमनी के टक्कर मारी | दो जगह टक्कर मारनें के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर अमृतपुर बंसी अड्डा के पास पहुंचते ही बिजली के खंबे में टकरा पलट गई| धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए, उसके अंदर सेब भरे हुए थे| गूजरपुर पमारान निवासी सचिन पुत्र साबरेन की बाइक छतिग्रस्त हो गयी वहीं स्टेट बैंक में बैलेंस चेक करने आए थे रोहित पुत्र राक्षपाल निवासी नगला हुसा की पिकअप में राजपुर में टक्कर मार दी| चौकी इंचार्ज विमल कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की | पिकअप को ग्रामीणों की सहायता से सीधा कर दिया गया |

Most Popular

Recent Comments