Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: बागेंश्वर धाम दर्शन करने गये कायमगंज के एक ही परिवार...

बड़ी खबर: बागेंश्वर धाम दर्शन करने गये कायमगंज के एक ही परिवार के माँ,दो बेटों सहित चार की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बागेंश्वर धाम दर्शन करने गये एक ही परिवार के दो बेटे, बहू व माँ की दर्दनाक मौत हो गयी| खबर घर आते ही परिजन रवाना हो गये | पूरे गाँव में शोक का माहौल छा गया|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम नरैनामऊ निवासी 42 वर्षीय मनोज उर्फ लालू श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार अपने भाई 30 वर्षीय लालू श्रीवास्तव, पत्नी 40 वर्षीय मनू व 65 वर्षीय माँ नन्ही देवी के साथ रक्षाबंधन के दिन दोपहर 2:30 बजे ट्रेन से छतरपुर के लिए बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए थे| उसी दौरान छतरपुर रेलवे स्टेशन पर ये लोग उतरे और एक ऑटो किराये पर लेकर बागेश्वरधाम यानी गढ़ा गांव की ओर निकले थे। मन में दर्शन की कामना लिए सफर कर रहे थे, अचानक इनका ऑटो आगे चल रहे ट्रक से पीछे टकरा गया। जिसमे गोविन्द व उसकी पत्नी मनु, भाई गोविन्द व माँ नन्ही देवी की मौत हो गयी| सूचना पर परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गये| एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार ने जेएनआई को बताया की चार लोगों के मरनें की पुष्टि हुई है| परिजन मौके पर रवाना हुए है|

Most Popular

Recent Comments