Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिता नें नही दिये पैसे तो फांसी लगा दी जान

पिता नें नही दिये पैसे तो फांसी लगा दी जान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पिता ने पैसे की मांग पूरी ना होनें पर युवक नें पहले शराब पी उसके बाद फांसी का फंदा अपने गले में लगाकर जान दे दी| परिजनों मे इसके बाद कोहराम मच गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट निवासी 22 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामकिशन बीते 18 अगस्त को जयपुर से घर रक्षाबंधन पर आया था| उसने रक्षाबंधन के बाद जयपुर जानें के लिए पिता रामकिशन से 5 हजार रूपये मांगे | मिली जानकारी के मुताबिक उसे पिता रामकिशन नें 3 हजार रूपये दिये| जिससे खफा होकर राघवेन्द्र नें कमरा बंद कर गमछे से छत के कूड़े में फांसी लगा ली| परिजनों नें गम्भीर हालत में उसे सीएचसी राजेपुर पंहुचाया जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक जयपुर में बाल काटने का कार्य करता था| उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि शव का पोस्ट मार्टम कराया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments