Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWS69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में SCERT का क‍िया घेराव

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में SCERT का क‍िया घेराव

लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों और अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों दोनों के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता की और शाम तक का समय मांगा है कि वह इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार शासनादेश जारी कराएंगी।
फिलहाल शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी शासनादेश जारी करने का इंतजार शाम तक यहां करेंगे और फिर शाम को वह इको गार्डन चले जाएंगे। तब तक राजधानी स्थित एससीईआरटी के के परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से अपने आंदोलन को चलाएंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंगलवार से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) का घेराव कर आंदोलन शुरू क‍िया है।

आरक्षित श्रेणी के यह अभ्यर्थी जल्द नई मेरिट सूची तैयार कर भर्ती कार्यक्रम जारी करने की मांग कर रहे हैं। वह हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग कर रहे हैं।अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें तभी भरोसा होगा जब नए सिरे से भर्ती का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उनका कहना है कि 19000 पदों पर आरक्षण की विसंगति की गई है। उन्हें डर है कि सरकार इस मामले में देरी करेगी तो बीते चार वर्षों से नौकरी कर रहे आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट जाकर मामले को रुकवा देंगे। ऐसे में वह जल्द से जल्द नए सिरे से भर्ती शुरू करने की मांग पर अड़े हैं।इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments