Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS101 कावड़ के साथ भोले नाथ का किया जलाभिषेक

101 कावड़ के साथ भोले नाथ का किया जलाभिषेक


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सावन के माह में शिव के उपासकों को सड़क पर कांवड़ लेकर जाने और शिव को अर्पण करनें की होड़ लगी है| हर कोई शिवमय होनें को आतुर दिखता है | जगह-जगह से श्रद्धालु जलभरकर ला रहे हैं औ जलाभिषेक कर रहें है| वहीं राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के द्वारा 101 कावड़ में गंगा जल लाकर शिव का जलाभिषेक किया|

101 कांवड़ियों ने पांचाल घाट से जल भरकर संत ईश्वर दास एवं शिव स्वरूप बच्चा स्वामी

ने कांवड़िए का पूजन किया| कावड़ यात्रा में सैकड़ों भक्तों के द्वारा हर-हर महादेव हर-हर गंगे से के साथ यात्रा आरंभ हुई| यात्रा में डीजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके| यात्रा कादरी गेट, घुमना बाजार, चौक, रेलवे रोड होते हुए पांडेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जहाँ शिव का
जलाभिषेक किया गया| यात्रा का जगह-जगह रोक कर भक्तों ने आरती उतारी पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया|

संयोजक लखन दीक्षित, सांसद मुकेश राजपूत, अनूप मिश्रा, प्रमोद वाजेपयी, डॉ. ऋषि नाथ गुप्ता, मृदुल चतुर्वेदी, विनोद अग्निहोत्री, सुनील कुमार शुक्ला, नीरज दीक्षित, ज्योति प्रकाश वाजपेयी, शैलेंद्र सिंह, शिवम मिश्रा, आदेश दीक्षित, ज्योति अग्निहोत्री, रामू, श्यामू, अंकित,
डॉ. मोहित, मुदित, आयुष, पारस, आदित्य, गुड़िया, सोमू, दीपा, संगीता, सुनीता, बिट्टू, शशि रुचि, शीलू सहित सैकड़ो भक्तों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया

Most Popular

Recent Comments