Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोलकता महिला चिकित्सक रेप व मर्डर के आरोपियों को फांसी की मांग

कोलकता महिला चिकित्सक रेप व मर्डर के आरोपियों को फांसी की मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को पूरे दिन हड़ताल रखी | केबल आपातकाल की सेवाओं को छोड़कर अन्य मेडिकल सेवा पूरी तरह से बंद रही| जिस पर एक तरफ मरीज भटके तो वहीं दूसरी तरफ आईएमए नें पीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को देकर दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की|

भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष विपुल अग्रवाल व सचिव डा. प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में चिकित्सक तहसील पंहुचे और जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी को पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा | जिसमे आईएमए नें घटना में तत्काल न्याय देनें की मांग के साथ ही दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिये जानें की मांग की| निष्पक्ष जांच की मांग की | कुल चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया| इस दौरान डा. उदय राज, डा. एसपी सिंह, डा. सीएन भल्ला. डा. सतीश कुमार, डा. नरेश शर्मा, डा. मनीष भल्ला, डा. शिखर सक्सेना आदि रहे|
एनआईएमए नें भी सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. देवेश चन्द्र मिश्रा नें महासचिव डा. विपिन कुमार जौहरी के साथ ही डॉ. हरीदत्त द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट पंहुचकर नगर मजिस्ट्रेट को पीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा | इस दौरान डॉ.रविन्द्र यादव, डा. कुलदीप राजपूत ,डा. नीरज शर्मा आदि रहे |

Most Popular

Recent Comments