Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeसामाजिकरक्षाबंधन पर इस समय रहेगा भद्रा का साया,जाने राखी बाँधने शुभ महूर्त

रक्षाबंधन पर इस समय रहेगा भद्रा का साया,जाने राखी बाँधने शुभ महूर्त

डेस्क:रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसे बहनों और भाइयों के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनके लिए तरक्की की कामना करती हैं।
इसके बाद भाई, बहन को उपहार देने के साथ-साथ रक्षा का वचन भी देते हैं। राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है।हिंदू पंचांग के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद से लेकर रात्रि 09 बजकर 07 तक रहेगा। इस समय आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।

इस दिन भद्रा का साया सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा, जिसके चलते इस दौरान राखी बांधने की मनाही है।भाई को राखी बांधने से पहले उनकी आरती उतारें और फिर माथे पर तिलक लगाएं।
भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधना शुभ होता है। क्योंकि दाहिने हाथ से किए गए कार्यों जैसे दान आदि को भगवान स्वीकार करते हैं। इसके बाद भाईयों को अपनी बहनों के पैर छूने चाहिए। साथ ही इस दिन भाइयों द्वारा बहनों को कुछ उपहार देने का भी चलन है।

Most Popular

Recent Comments