Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से मना जश्न-ए-आजादी, नौनिहालों नें पेश किये कार्यक्रम

धूमधाम से मना जश्न-ए-आजादी, नौनिहालों नें पेश किये कार्यक्रम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) स्वतंत्रता दिवस पर नौनिहालों नें डा. वंश गोपाल एजुकेशन सेंटर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये| जिससे दर्शक दांतों तले ऊँगली दबानें पर मजबूर हो गये|

प्रधानाचार्य श्वेता तिवारी के साथ ही डॉ० वंश गोपाल एजुकेशन सेंटर व डॉ० वंश गोपाल पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अनुराग गोपाल तिवारी ने झंडारोहण कर सभी को
शुभकामनाएँ दी| बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये| चेयरमैन अनुराग गोपाल तिवारी ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर मिष्ठान वितरित किया| कार्यक्रम में पल्लवी तिवारी, आस्था तोमर, मानसी, स्वाति, आदिबा, अमारा, राधा, प्रिया, अफ़सर, नैना, बंदा, आदेश, अंकित, सुमित, सोनम, समन आदि ने सहयोग किया ।

Most Popular

Recent Comments