Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, ढाई घंटे बाद...

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, ढाई घंटे बाद मिला शव

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) घास काटने गए चार दोस्त बाढ़ के पानी में नहाने के लिए पुलिया से कूदे, एक युवक की उसी दौरान डूबने से मौत हो गयी , तकरीबन ढाई घंटे चली मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया जा सका |

थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी दीन मोहम्मद का 20 वर्षीय पुत्र इरफान अपने साथी कुनाल व चांद बाबू आदि के साथ ग्राम भूसेरा में घास काटने गया था, तभी भुसेरा पुलिया के ऊपर खड़े होकर इरफान ने दोस्तों के साथ बाढ़ के तेज चल रहे पानी में नहानें के लिए
छलांग लगा दी, इरफान की छलांग मौत की छलांग साबित हुई और देखते ही देखते इरफान गहरे पानी में डूब गया| इरफान को डूबा देखकर उसके साथी भाग कर गांव पहुंचे

और परिजनों को मामले की जानकारी दी| बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर आ गए, पहले ग्रामीणों ने पानी में उतरकर इरफान को तलाश की लेकिन जब सफलता नही

मिली तो पुलिस को सूचना दी| थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान आदि मौके पर पहुंचे और पांचाल घाट से गोताखोर अल्लादीन को बुलाकर इरफान की तलाश तेज करायी| काफी देर बाद उसका शव पानी से बाहर निकल गया| परिजनों में कोहराम मच गया| माँ जुबेदा बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |

Most Popular

Recent Comments