Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसगे भाईयों के 27 दिन पूर्व कुंए में मिले थे शव, सीबीआई...

सगे भाईयों के 27 दिन पूर्व कुंए में मिले थे शव, सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतरी भीड़


फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बीते लगभग 27 दिन पूर्व दो सगे भाईयों की हत्या कर शव सूखे कुएं में फेंक दिये गये थे | पुलिस नें दोनों के शवों को पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराया था | जिसमे दोनों के सिर में गंभीर चोट मिलीं थी | बिसरा भी सुरक्षित किया गया था| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की थी| लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही ना करने पर मृतकों के परिजनों नें एसपी का घेराव करने का प्रयास किया| बाद में जनप्रतिनिधियों के साथ पांच लोगों नें एसपी से भेट कर कार्यवाही की मांग की|



थाना क्षेत्र के ग्राम वंथलसाहपुर निवासी छबिनाथ के पुत्र 32 वर्षीय गुलाब सिंह व 25 वर्षीय दारा सिंह घटना वाली 19 जून की शाम लगभग 4 बजे मक्का काटने के लिए निकले थे| लेकिन रात 9 बजे तक घर नही पंहुचे| जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गयी| गुलाब व दारा के बड़े भाई सुरजीत नें जब उन्हें फोन किया तो फोन रिसीब नही हुआ| परिजन उनकी तलाश करनें खेतों की तरफ गये तो सूखे कुएं के ऊपर मोबाइल रखा था और जब परिजनों नें कुंए में देखा तो दोनों के शव पड़े थे| मृतकों के पिता छबिनाथ नें बेटों की हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया|
घटना को लेकर लगभग 27 दिन गुजर जानें के बाद भी

पुलिस नें जब कोई कार्यवाही नही की तो बुधवार को मृतक भाईयों के परिजनों का गुस्सा जबाब दे गया| उनके समर्थन में लोधी महासभा के साथ ही दर्जनों की संख्या में लोग सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ पाल नगला के निकट एकत्रित हुए| लेकिन भनक लगते ही पुलिस नें मृतकों के परिजनों को उनके घर पर ही रोंक लिया| जब इसकी जानकारी सेंट्रल जेल के निकट खड़े समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने जिला जेल-सेंट्रल जेल मार्ग पर जाम लगा दिया| जिसकी जानकारी मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत व विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर मौके पर आ गये | उधर कोतवाल फतेहगढ़ हरी श्याम आदि पुलिस बल के साथ पंहुचे | सांसद नें थाना जहानगंज फोन किया| जिसके बाद पुलिस नें मृतकों के परिजनों को आनें दिया | बाद में पुलिस नें सांसद मुकेश राजपूत , विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, मृतक भाईयों के पिता छबिनाथ, चाचा दिवारी लाल, लोधी महासभा से अरविन्द राजपूत, अजय राजपूत, इंद्रपाल राजपूत को ही एसपी से मिलने की अनुमति मिली|
पुलिस लाइन गेट पुलिस और परिजनों में नोकझोंक
जब मृतक के परिजन नारेबाजी करते हुए पुलिस लाइन गेट पर पंहुचे तो पुलिस नें पुलिस लाइन का गेट बंद कर लिया | जिससे परिजन नाराज होकर पुलिस लाइन गेट के बाहर फिर धरने पर बैठ गये| जहाँ पुलिस और परिजनों में नोकझोंक हुई|
सांसद की कार के आगे लेटे परिजन
जब एसपी से मिलकर सांसद मुकेश राजपूत लौटे तो परिजनों नें कार्यवाही ना होनें पर नाराजगी जाहीर की और उनकी कार के आगे लेट गये| वहीं सांसद मुकेश राजपूत व विधायक नागेंद्र सिंह राठौर से भी नाराजगी जाहिर की|

Most Popular

Recent Comments