Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआजादी के जश्न में डूबे बाजार, पूर्व संध्या पर जमकर खरीदारी

आजादी के जश्न में डूबे बाजार, पूर्व संध्या पर जमकर खरीदारी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को जिले में आजादी के जश्न का उल्लास दिखाई देने लगा था। आजादी का उत्सव मनाने के लिए बाजार भी सजा था। दुकानों पर तिरंगे झंडे, टी-शर्ट आदि सामग्री के अलावा तिरंगे रंग की पतंगें भी सजी थीं। इन दुकानों पर युवाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर बंटने के लिए कई दुकानों पर लड्डू भी तैयार किए जा रहे थे।

स्वतंत्रता दिवस पर्व की तैयारी कई दिन से चल रही है। पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक व सरकारी इमारतों को रंग- बिरंगी झालरों से सजाया गया। पूरी रात इमारतें रोशनी से जगमग रहीं। वहीं दुकानदारों ने भी स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सामग्री से दुकान सजाई। बुधवार को बाजार में खरीदार पहुंचे और बच्चों की पसंद के अनुसार खरीदारी की। छोटे झंडों की ज्यादा खरीद हुई। किसी ने झंड़ा तो किसी ने झंडे के साथ टोपी, तिरंगी पट्टी आदि खरीदी। कई महिलाओं व युवतियों ने छोटे व बड़े झंडे खरीदने के साथ अन्य सामग्री ली। खरीदारों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रही। उधर, शहर की मिठाई की दुकानों में नाना प्रकार की मिठाइयां तैयार की गई हैं। राष्ट्रीय पर्व में स्कूलों, सरकारी कार्यालयों आदि में ध्वजारोहण को लेकर मिष्ठान वितरण किया जाना है।

Most Popular

Recent Comments