Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWस्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका,कड़ी होगी सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका,कड़ी होगी सुरक्षा

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है,डीजीपी प्रशांत कुमार ने पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर आतंकी व अन्य संगठनों की गतिविधियों तथा बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। रेल, सड़क व हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। पुलिस अधिकारी सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करें और खुद भी फील्ड में रहकर फुट पेट्रोलिंग करें।डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी व अन्य प्रमुख आयोजनों के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया है। प्रमुख कार्यक्रमों से पूर्व एंटी सेबोटाज चेकिंग अवश्य कराई जाए। सभी कार्यक्रम स्थलों पर विशेषकर प्रवेश व निकास द्वारों पर खास सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश भी दिया।रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, बाजार, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, धार्मिक व अन्य प्रमुख स्थलों पर प्रभावी चेकिंग के साथ ही सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से निगरानी कराई जाए। संदिग्धों पर कड़ी नजर रहे। प्रदेश में प्रवेश के मार्गों पर तथा सभी जिलों में कड़ी चेकिंग की जाए। ड्रोन व अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

Most Popular

Recent Comments