Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” को सपा नें दी धार

छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” को सपा नें दी धार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) सपा नें “छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” के तहत लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी| इसके साथ गाँव के निचले तबके के साथ सपा जुड़ने का भी प्रयास कर रही है|
दरअसल सपा का “छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” 9 अगस्त से 10 सितम्बर तक चलेगा | मंगलवार को विधानसभा कायमगंज के सेक्टर मई रशीदपुर, जिराउ और चितवनपुर पिथु के कई गांवों में जाकर ग्रामीणों, युवाओं और छात्रों को पार्टी की सदस्यता दिलायी| इस दौरान सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुमित कन्हैया, डा. नवल किशोर शाक्य जी (प्रत्याशी लोकसभा),सपा प्रदेश सचिव मंदीप यादव, यूथ प्रभारी पुष्पेंद्र यादव आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments