Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआठवीं फैमिली कावड़ यात्रा किया शिव का जलाभिषेक

आठवीं फैमिली कावड़ यात्रा किया शिव का जलाभिषेक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)आठवीं फैमिली कावड़ यात्रा पांचाल घाट से सोमेश्वर नाथ मंदिर भोगांव मैनपुरी के लिए रवाना हुई l भक्तों ने मौनी आश्रम पांचाल घाट पर गंगा स्नान कर कांवड पूजन कर भोले के जयकारे लगाते हुए डीजे पर भगवान भोले के भजन के साथ भक्तों ने यात्रा प्रारंभ की l यात्रा सेंट्रल जेल, बघार, मोहम्मदाबाद,खिमसेपुर, भोगांव होते हुए सोमेश्वर नाथ मंदिर पहुंची l यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह पर आरती, पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया l यात्रा में बच्चों एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया यात्रा मंदिर पर जलाभिषेक एवं महा आरती के साथ प्रसाद वितरण भंडारे के साथ यात्रा को संपन्न हुई l
प्रमोद द्विवेदी (भोले)लक्ष्मी द्विवेदी, शिव गोपाल वर्मा, ममता वर्मा, बृज गोपाल, राहुल, अमन, बबीता, किरण, सतीश, आकाश, मयंक,काजल, प्रभात, सुभाष, सर्वेश, रमाकांत, मिथुन, जोगन मुकुल व लाला आदि रहे l

Most Popular

Recent Comments