Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCRIMEपल्लेदार का शव घर आते ही मचा कोहराम

पल्लेदार का शव घर आते ही मचा कोहराम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने घर आ रहे पल्लेदार की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई उसका सब घर पर आते ही परिजनों में कोहरा मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया l कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी 38 वर्षी विमलेश पुत्र प्रेमचंद जयपुर के भरतपुर में रहकर पल्लेदारी कर रहा था वह रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपनी पत्नी श्रीदेवी आदि स्वजनों के साथ बस से गांव आ रहा थाl उसी दौरान उसी दौरान भरतपुर में कुछ खाने की चीज लेने के लिए उतरा, तभी किसी अज्ञात बहन ने विमलेश के जोरदार टक्कर मार दी इससे विमलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई भरतपुर में ही विमलेश के सब का पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद सब लेकर गांव पहुंचे गांव सिकंदरपुर में सब आते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी मृतक की पत्नी श्रीदेवी मां मार्ग श्री के साथ अन्य परिजनों में चीत्कार मच गईl मृतक के 20 वर्षीय पुत्र सुमित, 10 वर्षीय राजेश, 16 वर्षीय मोहनी व 16 वर्षीय रोहिणी हैl मृतक जयपुर सब्जी मंडी में पल्लेदारी करता था l

[

Most Popular

Recent Comments