Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्र नौजवान व पीडीए जागरूकता अभियान से सपा ने 400 को जोड़ा

छात्र नौजवान व पीडीए जागरूकता अभियान से सपा ने 400 को जोड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 9 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले छात्र नौजवान एवं पीडीए जागरूकता अभियान के साथ पार्टी से कुल 400 लोगों को जोड़ा |


शहर के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के बाहर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार के नेतृत्व में कैंप लगाकर वहां के छात्र-छात्राओं को सदस्यता दिलायी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सपा से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की| जनपद के अभियान के प्रभारी सुमित यादव ‘कन्हैया’ एवं सुरजीत तिवारी राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा ने वहां मौजूद रहकर इस अभियान के तहत 400 लोगों का पंजीयन किया |

जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की छात्र ही इस देश का भविष्य है और अगर इस देश के भविष्य को ही भाजपा के द्वारा खत्म किया जा रहा है| अभियान के प्रभारी सुमित यादव कन्हैया ने कहा कि वह राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर फर्रुखाबाद जनपद में सदस्यता अभियान को और गति देने आए हैं| इसमें चारों फ्रंटल संगठन उनका भरपूर सहयोग दे रहे हैं और वह आने वाले दिनों में विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर के इस अभियान में और तेजी लाएंगे। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने छात्रों को सदस्यता की रसीद वितरित की। इसके उपरांत 1 बजे पार्टी के पदाधिकारी फतेहगढ़ स्थित डीएन डिग्री कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने महाविद्यालय के बाहर निकलते हुए बच्चों से पार्टी की नीतियों पर चर्चा कर उन्हें भी सदस्यता ग्रहण कराई । लगभग 400 छात्र छात्राओं ने कैंप में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, पुष्पेंद्र यादव, शशांक सक्सेना, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा जितेंद्र यादव सिरौली, हर्ष गंगवार जिला अध्यक्ष छात्र सभा, अनुराग यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,रोहित शाक्य राष्ट्रीय महासचिव मजदूर सभा, लायक यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा, राहुल यादव जिला महासचिव छात्र सभा,अश्विनी यादव नगर अध्यक्ष नवाबगंज,आनंद यादव, माजिद अली महानगर अध्यक्ष छात्र सभा, राजा पांडे, शिवम गंगवार, अखिल कठेरिया, रवि यादव, तस्लीम खान, विजय अनुरागी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, अभिनव यादव, सूर्य यादव, राजपाल यादव, आकाश यादव आदि रहे ।

Most Popular

Recent Comments