Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवीरांगना अवंतीबाई लोधी की 193 वीं जयंती पर निकलेगा बाइक जुलूस

वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 193 वीं जयंती पर निकलेगा बाइक जुलूस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 193 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाये जानें की तैयारी है| संगठन इसको लेकर पूरी तरह से सक्रिय है| वहीं संगठन समाज में गुट बाजी की बात पर बगलें झांकने लगा |

भोलेपुर हनुमान मन्दिर के निकट आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारत लोधी महासभा के प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा नें कहा कि 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली जो रोशनाबाद , हसनापुर , अलेपुर , शमशाबाद , नैगवां , नयानगला , छछोनापुर , होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल शिक्षण संस्थान पर समापन होगा | जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत ने बताया कि जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा व कायमगंज विधायक डा. सुरभि व महासभा के प्रदेश प्रभारी हरिपाल सिंह लोधी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक वर्मा रहेंगे| मंडी अध्यक्ष व महासभा के उपाध्यक्ष सुधीर वर्मा रिंकू , संरक्षक जवाहर सिंह राजपूत सेवानिवृत्ति इनकमटैक्स अधिकारी , युवा मंडल अध्यक्ष प्रवीन वर्मा , महामंत्री मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत , रामसरकार राजपूत , नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा फौजी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments