Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम को विद्यालय में खराब मिली शिक्षा गुणवत्ता

डीएम को विद्यालय में खराब मिली शिक्षा गुणवत्ता

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डा.वी.के सिंह द्वारा कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित अजीजावाद व कटरी तौफीक गाँवो का दौरा कर बाढ़ प्रभावित गांवो के लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिये संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया वहीं विद्यालय के निरीक्षण में उन्हें शिक्षा गुणवत्ता बेहद खराब मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लानें के निर्देश दिये |


डएम द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि गांवों में मेडिकल टीमे आ रही है या नही, ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल टीमो द्वारा गाँवो में भ्रमण किया जा रहा है व दवाई उपलब्ध कराई जा रही है| पशुओं के टीकाकरण के बारे मे जानकारी की गई| किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उपजिलाधिकारी से संपर्क करने के लिये कहा गया। जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़तों को राहत सामिग्री का वितरण किया गया| ग्रामीणों की माँग पर बाढ़ का पानी उतरने पर अचनाकपुर से कटरी तौफीक के बीच एक और परकोपाइन बनाने के लिये सर्वे करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिचाई को दिये
जिलाधिकारी द्वारा पू0मा0 विद्यालय अजीजावाद का निरीक्षण किया गया, विद्यालय में पंजीकृत 52 बच्चों के सापेक्ष 20 बच्चे उपस्थित पाये गये,बच्चे से बोर्ड पर सबाल लगवाये गये| लेकिन छात्र नही लगा सका| जिससे डीएम को पढ़ाई का स्तर खराब मिला, विद्यालय भवन का अनुरक्षण खराब पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने व बच्चों को बेसिक जानकारियॉ देने के निर्देश संवंधित प्रधानाध्यापक को दिये गए| ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, उपजिलाधिकारी कायमगंज रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments