फर्रुखावाद:(नगर संवाददाता) सावन के चतुर्थ सोमवार को महाकाल मंदिर स्थित भगवान महाकाल को जलाभिषेक के लिए देश के अनेक भागों से भक्त यहाँ आते है। पांचाल घाट स्थित सनकोनेश्वर महाकाल मंदिर से 351 कांवरियों का जत्था डीजे की मधुर ध्वनि पर थिरकते हुए रवाना हुए| मंदिर महत्त साध्वी अर्चना दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभी कावड़ की आरती उतारकर मन्दिर पांचाल घाट से यात्रा प्रारंभ करायी| मार्ग में शीतल जल शरबतफलों की व्यवस्था कमलेश राजपूत, विपिन, ब्रह्म प्रकाश तिवारी, धमेन्द्र सक्सेना, लल्ला ने मार्ग में कावड़ यात्रियों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया| कावड यात्रा पांचाल घाट सनकादेश्वर महाकाल मंदिर से दीनदयाल बाग, मसेनी, नेकपुर, आवास विकास, लालगेट, घुमना, सुतहट्टी, साहबगंज चौराहा, अंगूरीबाग पुलिया होते हुए महाकाल मंदिर में जलभिषेक किया| कांवड़ियों के लिए के लिए मण्डारे का आयोजन महाकाल मंदिर में भक्तों के द्वारा किया गया।यात्रा में मध्य प्रदेश,बिहार, उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राजस्थान आदि प्राप्तो के भी भक्तों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया। हरिओम सिंह, चन्दन सिलय कटियार, लालाराम, रामनाथ पाल, वाताराम सक्सेना, विशाल कटियार, शिखा सक्सेना, शशी राजपूत आदि रहे|
351 कावड़ियों ने महाकाल मंदिर पर किया जलाभिषेक
RELATED ARTICLES