Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से कटकर ग्रामीण की दर्दनाक मौत

ट्रेन से कटकर ग्रामीण की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्रेन से कटकर ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरा |

थाना कादरी गेट के ग्राम भोपतपट्टी निवासी 45 वर्षीय विनय कटियार पुत्र राम भरोसे सोमवार शाम लगभग 4 बजे फतेहगढ़ से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही अहमदाबाद एक्सप्रेस से गाँव के सामने निकली रेलवे लाइन के पोल संख्या 136/13 के समीप ही चपेट में आ गये| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| जानकारी मिलने पर परिजनों में चित्कार मच गयी| मृतक की पत्नी पूनम कटियार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक पुत्र शिखर व पुत्री शगुन है| सूचना पर आरपीएफ दारोगा अहिबरन सिंह व आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह मौके पर आ गये| आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह नें ही शव का पंचनामा भरा|

Most Popular

Recent Comments