Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचारपाई पर सो रही युवती को सांप नें डसा, मौत

चारपाई पर सो रही युवती को सांप नें डसा, मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद/नगर संवाददाता)बहन के साथ चारपाई पर सो रही युवती को सांप ने डस लिया| आनन-फानन में परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया|
थाना शमसाबाद के ग्राम अलियापुर निवासी 24 वर्षीय शालू पुत्री खुशीराम बीए फाइनल की छात्रा थी| बीती रात वह बहन पूजा के साथ छत पर अलग-अलग चारपाई पर सो रही थी| उसी दौरान सांप शालू की चारपाई पर चढ़ गया और उसके पैर में फंदा बनाकर उसको काट लिया| शालू को जब जानकारी हुई तो उसकी चीख निकल गयी| शोर सुनकर परिजन भी मौके पर आ गये| ग्रामीणो की मदद से सांप को हटाकर शालू को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| मृतक की माँ राजेश्वरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments