Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमार्ग दुर्घटना में कावड़िये की मौत, साथी घायल

मार्ग दुर्घटना में कावड़िये की मौत, साथी घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात बाइक सबार कावड़िये की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| जबकि उसका साथी घायल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
जनपद मैंनपुरी के बेबर बिजली घर के पीछे निवासी 26 वर्षीय प्रदीप उर्फ मंगू पुत्र विजेंद्र अपने साथी 28 वर्षीय अंकित पुत्र अवधेश के साथ पांचाल घाट कांवर लेनें आया था | वापस जानें के दौरान कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मुरास के निकट मार्ग दुर्घटना में दोनों कावड़िया घायल हो गये| रात 12:03 बजे ईएमटी गगन मिश्रा ने प्रदीप लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ चिकित्सक नें प्रदीप को मृत घोषित कर दिया| प्रदीप की माँ शीला देवी, बहन रजनी, सरस्वती, चांदनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को किसी बस नें टक्कर मारी| जिसके बाद गिरे| पुलिस बाइक फिसलने से घटना बता रही है|

Most Popular

Recent Comments