Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजार करने आयी महिला से टप्पेबाजी

बाजार करने आयी महिला से टप्पेबाजी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बाजार करने आयी महिला के साथ टप्पेबाजों नें नकदी व कुंडल पार कर दिये| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है |
थाना क्षेत्र के ग्राम महरुपुर निवासी 60 वर्षीय सरला देवी पत्नी संतराम शनिवार को कस्बे में बाजार करने आयी थी| सरला देवी का कहना है कि रास्ते में सब्जी मंडी के निकट पीछे से आये दो युवकों ने महिला से 2 रुपये मांगे, जिस पर सरला देवी एक दुकान के सामने बैठ गई और पर्स निकाल कर रुपए देने लगी| आरोप है कि टप्पेबाजों ने उसी दौरान महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना को दिया| सरला देवी के कान के कुडंल और बैग में रखे 2500 रूपये टप्पेबाज लेकर फरार हो गये| महिला ने आसपास युवकों की काफी खोजबीन की लेकिन टप्पेबाजों का कोई पता नहीं चला| प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह नें बताया की घटना की जांच की जा रही है| प्रारम्भिक जाँच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है |

Most Popular

Recent Comments