Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजय भोले बाबा कमेटी नें गंगा तट पर किया महा रूद्राभिषेक

जय भोले बाबा कमेटी नें गंगा तट पर किया महा रूद्राभिषेक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के पांचाल घाट गंगा तट पर जय भोले बाबा कमेटी के द्वारा 37वें महा रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया | जिसमे बड़ी संख्या के श्रद्धालुओं नें भाग लिया |
जय भोले बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भोले के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों नें मां गंगा के तट पर साफ सफाई कर बालू से बाबा महाकाल की आकृति बना कर फूलों से भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई| पंडित अजय तिवारी ने पूजा अर्चना के साथ ही मंत्रो द्वारा भगवान भोले नाथ का महा रुद्रभिसेक कराया, तथा भोले नाथ और मां गंगा की आरती कराई| इस दौरान भक्तों ने हर-हर गंगे और बम-बम बोले के जमकर जयकारे लगाये| रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद वितरण किया गया| जीतू वाजपेयी, नीरज वाजपेयी, राममोहन शुक्ला, हेमंत रस्तोगी, मोहन सिंधी, समीर दीक्षित,भोला,अंकुर, पवन कुमार, सूरज यादव, रामू मिश्रा, अंचल द्विवेदी,राजा, मेहुल वाजपेयी, जीतू वर्मा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments