31 मई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

आग से झुलसे महिला पुरुष

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी चन्द्र प्रकाश भट्टी पर चाय बनाते समय मिट्टी तेल की कुप्पी गिर जाने से बुरी तरह झुलस गया| पिता सोनेलाल ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

थाना नवावगंज के ग्राम सिरौली निवासी मोहन सिंह की ३२ वर्षीय आग से झुलसी पत्नी बेबी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| बताया गया कि ५ वर्षीय बेटे विकास के द्वारा जलती कुप्पी गिरा दिए जाने से बेबी आग से झुलस गई|

सास से नाराज महिला ने जहर खाया

फर्रुखाबाद: सास से विवाद हो जाने से गुस्साई महिला मंशा देवी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म ह्त्या करने का प्रयास किया|

कोतवाली मोहमदावाद के ग्राम गैसिंग्पुर निवासी धीरेन्द्र की ३० वर्षीय पत्नी मंशा देवी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|