Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद के प्रयास से 'संकिसा' आदर्श नगर पंचायत घोषित

सांसद के प्रयास से ‘संकिसा’ आदर्श नगर पंचायत घोषित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नव निर्मित नगर पंचायत संकिसा को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा सांसद मुकेश राजपूत के प्रयास से मिला है| जिससे संकिसा के लोगों में खुशी की लहर है| लोगों का मानना है कि आदर्श नगर पंचायत बनने से संकिसा का विकास तेजी के साथ होगा |
बीते को सांसद मुकेश राजपूत नें बीते 19 जून 2024 को संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिये जानें को पत्र सीएम योगी को दिया था| इसके बाद 28 जून को अधिशाषी अधिकारी संकिसा बसंतपुर ने डीएम को अपनी आख्या भेजी| डीएम डा. वीके सिंह नें 3 जुलाई को प्रस्ताव शासन को भेजा| जिसके बाद सीएम योगी की सहमति पर संकिसा को 9 अगस्त को आखिर आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिल गया| जिसका आदेश भी जारी किया गया हैं | संकिसा नगर पंचायत में कुल 8 ग्राम पंचायत व 22 गाँव शामिल किये गये थे| जनसंख्या 22 हजार है |
कितनी जनसंख्या में मिलता कितना बजट
विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह के जारी आदेश के अनुसार योजना में चयनित साल 2011 की जनगणना के अनुसार 10 हजार की आबादी वाली नगर पंचायत में 2 करोड़, 10 हजार से 20 हजार की जनसंख्या वाली नगर पंचायत को 3 करोड़, 20 से 50 हजार जनसंख्या वाली नगर पंचायत में 4 करोड़ की धनराशि दो किश्तों में उपलब्ध करानें की व्यवस्था की गयी है|
चेयरमैंन नें सीएम व सांसद को दी शुभकामनाएं
संकिसा चेयरमैंन अनुपमा राजपूत व उनके पति राहुल राजपूत नें सांसद मुकेश राजपूत को शुभकामनाएं व सीएम योगी को धन्यवाद दिया है| इसके साथ ही बताया कि आदर्श नगर पंचायत बनने से संकिसा के विकास को पंख लगेंगे |

Most Popular

Recent Comments