Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर तहसील की बार कमेटी भंग, चुनाव की तैयारी तेज

सदर तहसील की बार कमेटी भंग, चुनाव की तैयारी तेज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तहसील बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एल्डर्स कमेटी की बैठक हुई| जिसमे वर्तमान एसोसिएशन को भंग कर दिया गया| यह कदम कार्यकारणी के द्वारा त्याग पत्र ना देनें पर एल्डर्स कमेटी नें उठाया |
एल्डर्स कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन के चेयरमैंन विनोद कनौजिया की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक तहसील सदर में हुई| जहाँ अधिवक्ताओं नें चुनाव को माँडल वायलज से करानें पर सहमति दी| बैठक में कहा गया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव सहित कुछ पदाधिकारी चुनाव प्रक्रिया में सहयोग नही कर रहे है | जबकि कार्यकारणी का समय 15 फरवरी को पूर्ण हो गया है| इस स्थिति में बैठक में निर्णय लेकर कार्यकरणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया| इसके साथ ही सभी अधिवक्ताओं को निर्देश दिये गये की मतदाता सूची के लिए वह सीओपी प्रमाण पत्र की फोटो कांपी कमेटी के सदस्यों के पास जमा करें, जिससे समय से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके|
एल्डर्स कमेटी चेयरमैंन विनोद कनौजिया, प्रवीन सक्सेना, वेदप्रकाश अवस्थी, अनीस सिंह, रामसनेही यादव आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments