Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली करंट से चिपकी भतीजी को बचाने में चाचा की मौत

बिजली करंट से चिपकी भतीजी को बचाने में चाचा की मौत

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) बिजली करंट से चिपकी भतीजी को बचानें में चाचा की दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम इकलहरा निवासी 40 वर्षीय साबिर हुसैन की 5 वर्षीय शहनाज पुत्री रसीद बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रही थी, उसी दौरान उसको करंट लग गया| जानकारी होनें पर रसीद का चाचा साबिर मौके पर पंहुचा और बिजली में चिपकी भतीजी शहनाज को पकड़ लिया और खीचने का प्रयास किया | जिससे शहनाज दूर जा गिरी और उसका चाचा साबिर चिपक गया| हालत गंभीर होनें पर 112 पुलिस के द्वारा सीएचसी कायमगंज लेकर पंहुचे, जहाँ चिकित्सक विपिन कुमार नें साबिर को मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ नूरजादी, पत्नी सारीना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के 7 बच्चे हैं|

Most Popular

Recent Comments