Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतहसील सदर 'बार' चुनाव को सरगर्मी बढ़ी

तहसील सदर ‘बार’ चुनाव को सरगर्मी बढ़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आदेश पर तहसील सदर बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है| आगामी आम सभा की बैठक में चुनाव के कार्यक्रम तय होनें पर सहमति बनी है|
मंगलवार को एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन तहसील सदर के चेयरमैंन विनोद कनौजिया के चेम्बर में उनकी अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई| जिसमे तय किया गया की चुनाव तय समय सीमा पर ही कराये जायेंगे| यदि कोई सदस्य एल्डर्स कमेटी का चुनाव लड़ेगा तो आम सभा की 8 अगस्त को होनें वाली आम सभा की बैठक के बाद उसकोअपने पद से इस्तीफा देना होगा | बैठक बार सभागार में होगी| जिसमे 12:30 बजे सभी चुनाव सम्बन्धित निर्णय पारित होंगे| जल्द ही चुनाव कार्यक्रम तय किये जायेंगे| बैठक में प्रवीन सक्सेना, देव प्रकाश अवस्थी, अनीस सिंह , राम सनेही यादव रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments